enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश भोपाल। पूर्व कृषि संचालक के दो घरों पर लोकायुक्त पुलिस के छापे में करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज मिले

भोपाल। पूर्व कृषि संचालक के दो घरों पर लोकायुक्त पुलिस के छापे में करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज मिले

भोपाल। राज्य कृषि विस्तार एवं अनुसंधान संस्थान के संचालक व पूर्व कृषि संचालक डॉ. डीएन शर्मा के दो घरों पर लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा है। इसमें करोड़ों की संपत्ति सहित आधा दर्जन कंपनियों के दस्तावेज मिले हैं। नकदी, बैंक लॉकर व भारी मात्रा में ज्वेलरी मिली है जिसका आकलन अभी चल रहा है।

कई सालों तक किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग में कृषि संचालक रहे और सितंबर 2014 को विधायक हेमंत खंडेलवाल की शिकायत से पद से हटाए गए डॉ. डीएन शर्मा के चार इमली स्थित सरकारी निवासी डी- 19 और एम्स के पास हाउसिंग बोर्ड की एमराल्ड पार्क कॉलोनी स्थित घर पर एक आज सुबह लोकायुक्त की विशेष पुलिस स्थापना ने छापा मारा।

दोनों आवासों के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था और वहां मौजूद किसी भी व्यक्ति को बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी गई। डॉ. शर्मा का सरकारी निवासी वही है जहां बर्खास्त आईएएएस अधिकारी दंपति अरविंद टीनू जोशी रहते थे।

तीन मकान, 29 एकड़ जमीन

लोकायुक्त की अब तक की कार्रवाई में डॉ. शर्मा के यहां से जो दस्तावेज मिले हैं उनमें भोपाल में उनके एमरॉल्ड पार्क, अयोध्या नगर और कटारा हिल्स में तीन मकान होने की जानकारी मिली है। साथ ही भोपाल जिले में कलियासोत के पास, रापड़िया व समरधा गांव में अलग-अलग तीन एकड़ कृषि जमीन के कागजात मिले हैं। यह कृषि भूमि करीब एक करोड़ रूपए की बताई जा रही है। उनकी बहू कर्णिका शर्मा के नाम रायसेन जिले में 26 एकड़ जमीन होने के दस्तावेज भी छापे में मिले हैं।

चार आलीशान कार

छापे में लोकायुक्त पुलिस को डॉ. शर्मा के यहां से चार कारों और एक बाइक के दस्तावेज भी मिले हैं। सरकारी निवास से करीब तीन लाख रुपए की नकदी मिली है तो एमरॉल्ड पार्क के घर से दो लाख नकद मिले हैं। पांच कंपनियों के दस्तावेज भी छापे में मिले हैं जिनमें डॉ. शर्मा के निवेश की संभावना जताई जा रही है। उनके परिवार के नाम एक कोचिंग इंस्टीट्यूट होने संबंधी कागजात भी मिले हैं जो अब संभवतः बंद है।

विभाग की शिकायत पर एक्शन

किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग ने डॉ. शर्मा के पद से हटाए के बाद उनके कार्यकाल की जांच कराई थी। इसमें बीज अनुदान, फसल प्रदर्शन, फर्टिलाइजर सब्सिडी, कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती औऱ शंकर बीज की खरीदी जैसे मामले थे। इसके बाद कुछ जिलों के अधिकारियों पर विभाग ने निलंबन और अन्य कार्रवाई भी की थी। फिर लोकायुक्त संगठन को डॉ. शर्मा के खिलाफ शिकायत की थी जिनमें से तीन मामलों में प्रारंभिक जांच भी शुरू हो चुकी हैं। इसके तहत ही आज लोकायुक्त पुलिस का छापा मारा गया है।

Share:

Leave a Comment