बासेल(ईन्यूज एमपी)- भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने रविवार को इतिहास रच दिया जब उन्होंने BWF वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब हासिल किया। पांचवें क्रम की सिंधु ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन कर तीसरे क्रम की जापान की नोजोमी ओकुहारा को सीधे गेमों में 21-7, 21-7 से हराया। वे यह खिताब हासिल करने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई। यह मुकाबला 37 मिनट चला। सिंधु लगातार तीसरी बार इस चैंपियनशिप का फाइनल खेल रही थी और उन्होंने ओकुहारा को हराकर उनसे 2017 के फाइनल में मिली हार का बदला चुकाया। पांचवें क्रम की सिंधु और तीसरे क्रम की ओकुहारा के बीच हमेशा कड़ी टक्कर होती थी लेकिन इस फाइनल में सिंधु ने आक्रामक शुरुआत कर पहले गेम में 7-1 की बढ़त बनाई। वे ब्रेक के समय 11-2 से आगे थी। उनके आक्रामक खेल का जापानी खिलाड़ी के पास जवाब नहीं था। सिंधु ने इसके बाद देखते ही देखते 17-4 की बढ़त बना ली। ओकुहारा ने वापसी का प्रयास किया लेकिन सिंधु ने यह गेम मात्र 16 मिनटों में 21-7 से जीतकर मैच में 1-0 की बढ़त बनाई। सिंधु ने दूसरे गेम में भी लय को बनाए रखा और वे ब्रेक के वक्त 11-4 से आगे थी। उन्होंने यह गेम 21-7 से जीता।