सीधी, जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पंचायत मौरा के वर्तमान एवं ग्राम पंचायत जमुनिहा नं.-2 के पूर्व सचिव राजकुमार सिंह द्वारा सरहंगई पूर्वक गरीब ग्रामीण का रास्ता रोक कर मारपीट की गई। मामले की शिकायत पर चौकी में दर्ज कराई गई। बताते है कि ग्राम पंचायत जमुनिहा नं.-2 निवासी रमेश पिता रामावतार शाहू 22 वर्ष गत 16 अगस्त की सुबह शासकीय उचित मूल्य की दुकान मे कैरोसीन लेने गया था जहां जमुनिहा के पूर्व सचिव जो उसी गांव के निवासी हैं और उनकी पत्नी देवकी सिंह ग्राम पंचायत की वर्तमान सरपंच हैं ने मारपीट की। जिसकी शिकायत पीडि़त द्वारा खड्डी पुलिस चौकी मे की गई। चौकी से रिपोर्ट कर दोपहर करीब 1 बजे वह साइकल से घर की ओर जा रहा था तभी रास्ते मे राजकुमार सिंह मिले और कहने लगे की तू मेरे खिलाफ थाने मे रिपोर्ट करेगा, यह कहते हुए गाली-गलौंज कर लात-घूंसो से मारपीट की। और यह कहते हुए चले गए कि यदि दोबारा रिपोर्ट किया तो जान से खतम कर दूंगा। पीडि़त द्वारा मामले की शिकायत पुलिस चौकी पुलिस चौकी खड्डी मे करने पर पुलिस ने आरोपी राजकुमार सिंह बाघेल निवासी जमुनिहा न्ं.-2 के विरूद्ध आईपीसी की धारा 341, 294, 323 तथा 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बताया गया कि राजकुमार सिंह के विरूद्ध पहले से भी ग्रामीणों के विरूद्ध मारपीट किए जाने संबंधी कई मामले पंजीबद्ध हैं। इसके साथ ही बतौर सचिब आय से अधिक संपत्ति का मामला भी लोकायुक्त पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था। जो अभी विचाराधीन है।