enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आठ आईएएस अफसरों की हुई नई पदस्थापना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षको के हुए तबादले....

आठ आईएएस अफसरों की हुई नई पदस्थापना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षको के हुए तबादले....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- राज्य शासन ने कुछ समय से मंत्रालय में खाली बैठे आठ आईएएस अफसरों को नई पदस्थापना दी है। बुधवार को इसके आदेश जारी हो गए। इसके साथ ही कुछ के तबादले किए गए हैं।

सागर जिला पंचायत के सीईओ चंद्रशेखर शुक्ला को गुना का अपर कलेक्टर बना दिया गया है। जबकि नगर निगम देवास के आयुक्त नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के धार किए गए तबादले को संशोधित करते हुए देवास का अपर कलेक्टर बनाया है।

13 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले

राज्य शासन ने 13 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों (एएसपी) के तबादला आदेश जारी किए हैं। एएसपी बुरहानपुर सुनील पाटीदार को एएसपी टीकमगढ़, उप सेनानी 13वीं वाहिनी उज्जैन अजय प्रताप सिंह को एएसपी देवास, एएसपी देवास नीरज चौरसिया को एएसपी बुरहानपुर, एआईजी आईजी ऑफिस इंदौर रचना भदौरिया को उप सेनानी 34वीं वाहिनी धार, उप सेनानी 34वीं वाहिनी धार उमेशचंद्र कनेल को सहायक महानिरीक्षक आईजी ऑफिस इंदौर, एएसपी टीकमगढ़ मुन्नालाल चौरसिया को एआईजी पीएचक्यू, एएसपी धार रूपेश कुमार द्विवेदी को एएसपी उज्जैन, एएसपी उज्जैन नीरज कुमार पांडेय को एएसपी मप्र पुलिस अकादमी भौंरी, एएसपी पीटीएस उज्जैन रश्मि पांडेय को एएसपी मप्र पुलिस अकादमी भौंरी, एसपी पीटीसी भौंरी रसना ठाकुर को एआईजी पीएचक्यू, एआईजी रेडियो मुख्यालय प्रांजली शुक्ला को उप सेनानी 6वीं वाहिनी पीटीएस जबलपुर, एएसपी नक्सल ऑपरेशन बालाघाट रामदास प्रजापति को एएसपी दतिया और एएसपी उज्जैन अभिषेक दीवान को एआईजी पीएचक्यू बनाया है।

Share:

Leave a Comment