हरदा (ईन्यूज एमपी) 8 साल 9 महीने और 10 दिन के टिमरनी खिलाड़ी मोहित उइके ने रच दिया इतिहास मोहित के द्वारा एक अविश्वसनीय रिकॉर्ड इतनी कम उम्र में बनाया कि कोई विश्वास ही नहीं कर रहा मोहित के द्वारा 60 सेकंड में 281 कराटे किक करके इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया बड़े-बड़े दिग्गजों की पूरी जिंदगी निकल जाती है पर रिकॉर्ड नहीं बना पाते पर मोहित ने यह रिकॉर्ड बचपन में ही बना लिया मोहित के कराटे कोच रितेश तिवारी ने बताया मोहित के द्वारा लगातार 6 माह से इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाने के लिए मेहनत कर रहा था मोहित की इस सफलता में इनके पिता एस आई किशन उइके रहटगांव थाना का विशेष योगदान है इंडिया बुक रिकॉर्ड बनाने के बाद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मोहित के द्वारा अगले महीने चैलेंज किया जायेगा मोहित की इस आसाधारण सफलता मे मूर्त रूप देने में मना मंडलेकर मिहिर वर्धन सिंतोरे लवकुश बर्दिया सोहेल खान ने मेहनत करके मोहित के साथ यह रिकॉर्ड प्रदेश के लिए करवा ही दिया मोहित की इस कामयाबी पर टिमरनी नगर के अनुविभागीय अधिकारी माननीय जे पी शैयाम सर ने मोहित को मेडल पहना कर सम्मान किया , पुलिस विभाग से किशन उईके, अंकित जोशी, एवम टिमरनी नगर के कराटे खिलाडी मौजुद रहे। पूरे प्रदेश एवं भारत देश के कई कराटे कोच गणमान्य नागरिक नेतागण इत्यादि ने बधाइयां प्रदान प्रेषित की