enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बाढ़ की आशंका वाले गांवों का कलेक्टर ने किया भ्रमण....

बाढ़ की आशंका वाले गांवों का कलेक्टर ने किया भ्रमण....

रीवा(ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने जिले के दूरस्थ त्योंथर क्षेत्र के बाढ़ की आशंका वाले गांवों का
भ्रमण कर अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों में सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्व से ही सुनिश्चित करा ली जांय। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी त्योंथर के.के. पाठक सहित राजस्व, सिंचाई सहित अन्य विभागों का अमला मौजूद रहा।
कलेक्टर ने चाकघाट, बघेड़ी, सतपुरा, सेंगरवार व चन्द्रपुर गांवों का भ्रमण करते हुए कहा कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों में बाढ़ की
स्थिति से निपटने के सभी संसाधन मुस्तैद रखे जांय तथा बाढ़ प्रभावितों को राहत शिविरों में स्थानांतरित करने की तैयारी रखी
जाय। उन्होंने राहत सामग्री सहित दवाइयों का पूर्व से ही पर्याप्त भण्डारण कर लिये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर ने कहा कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों में पूरा विभागीय अमला संवेदनशीलता के साथ मुस्तैद रहे तथा बचावदल, गोताखोर,
मोटरवोट, नाव आदि की व्यवस्था रखें। उन्होंने कहा कि बाढ़ की आशंका की सूचना लाउडस्पीकर से देकर लोगों को सचेत करते
हुए सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने की व्यवस्था रखी जाय। कलेक्टर ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पीने के शुद्ध पीने के
पानी की व्यवस्था की जाय तथा बाढ़ की स्थिति में पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई किये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि बाढ़
प्रभावित क्षेत्रों में मृत मवेशियों के निष्पादन के लिये उपयुक्त स्थल का चयन पूर्व से करें ताकि कहीं भी बीमारी फैलने की
संभावना न रहे।

कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से सीधे संवाद स्थापित करते हुए गत वर्षों में आयी बाढ़, उसके प्रभाव तथा
बचाव हेतु किये गये प्रयासों व व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों को आवश्वस्त किया कि प्रशासन द्वारा बाढ़ की
स्थिति से निपटने व बाढ़ प्रभावितों को राहत स्थल तक सुरक्षित पहुंचाने आदि की समुचित व्यवस्था की गयी है। उन्होंने
ग्रामवासियों से अपेक्षा की कि बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर वह प्रशासन के साथ सहयोग व समन्वय बनायें।

Share:

Leave a Comment