पन्ना(ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश के पन्ना जिला हीरो के लिए मशहूर है और यहां एक से एक बेशकीमती हीरा उथली खदानों से मिलते है पन्ना के ग्राम कल्याणपुर पटी की उथली हीरा खदान में मजदूर राधेश्याम को 18.13 कैरेट का बेसकीमती हीरा मिला था जिसकी लगभग लागत एक करोड़ रुपये अनुमानित की गई है जिसे मजदूर ने जिला हीरा कार्यालय में जमा कर दिया था पन्ना हीरा कार्यालय में चल रही नीलामी में सतना झांसी मुंबई सूरत दिल्ली के अलावा कई जगह से हीरा व्यापारी हीरे को खरीदने हीरा नीलामी में आते हैं और पन्ना की रत्न हीरे को सरकारी बोली के लगाकर नीलामी से हीरा ले जाते हैं। इन्हीं रिलामी में सभी व्यापारियों की नजर 18 कैरेट वाली हीरे की बोली ₹472000 तक पहुंच गई थी लेकिन शाम होते होते हीरे की उचित मूल्य तक न पहुंच पाने से हीरे की बोली रुक गई और व्यापारियों को 18 कैरेट के हीरा की बोली 3 महीने तक के लिए रोक दिया गया। वहीं व्यापारियों का कहना है कि हम पिछले बार ऑक्शन में आए हुए थे और 42 कैरेट का हीरा खरीद कर लेकर गए हुए थे इस बार भी 18 कैरेट का हीरा खरीदने के मूड से आए हुए थे लेकिन हीरा अधिकारी के द्वारा हीरे की बोली को समाप्त कर दिया और हीरा नहीं बेंचा इसलिए हम अब निराश होकर जा रहे हैं 3 महीने बाद फिर आकर देखेंगे और हीरा खरीदने कोशिश करेंगे। कोई हीरा अधिकारी का कहना है कि नीलामी में 18 कैरेट की कीमत अनुमानित लागत से सही से नहीं आ पा रही थी इसी कारण से 18 कैरेट के हीरे की बोली रोकने पड़ी अब 3 महीने बाद नीलामी में रखा जाएगा हीरा।