मैहर(ईन्यूज एमपी)- मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने प्रस्तावित सतना रीवा और सतना खजुराहो रेल खण्डों में जमीन के खरीद फरोख्त में हुए घोटाले को लेकर देश के रेल मंत्री सहित प्रधानमन्त्री को पत्र लिखकर जाँच की मांग की है। नारायण त्रिपाठी ने कहा कि विगत 3 से 5 सालो के दौरान प्रस्तावित रेल खण्डों में किसानो के नाम पर कितनी जमीन थी और रेल खण्डों के प्रस्तावित होने के बाद वह जमीन किन लोगो के नाम आ गयी साथ ही जिन खरीददारों ने उक्त जमीने खरीदी वे कौन है और कुछ गिने चुने लोगो ने ही उक्त क्षेत्र में जमीन कैसे खरीदी,। इन 3 से 5 सालो के दौरान हुई रजिस्ट्रियां इस बात का प्रमाण होंगी की इसमें कितना बड़ा खेल किया गया,साथ ही मामले में निष्पक्ष जांच होने से बेनामी खरीदी का भी मामला सामने आएगा। जो जमींने प्रस्तावित रेल खंड के पूर्व किसानो के नामपर थी लेकिन आज वही जमीन दालालो और भू माफियाओं,आय से अधिक सम्पति अर्जित करने वालो के नामपर कैसे आ गयी। जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए यह घोटाला ही नहीं महाघोटाला है जिससे पर्दा उठाना चाहिए जिससे मामले में वास्तविक किसानो को उचित मुवावजा और रोजगार मिल सके।