रीवा(ईन्यूज एमपी)- अल्ट्राट्रेक सीमेंट फैक्ट्री और युवा इंजीनियर के परिजनों के बीच चल रही बहस अब रुक गयी है । फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा मृतक के परिवार को 40 लाख रुपए और मृतक इंजीनियर की पत्नी को ₹20000 हर माह पेंशन देने का करार किया है, साथ ही परिजनों के हाथ में 40 लाख का चेक देने के बाद अब कन्वेयर बेल्ट से मृतक के शव को नीचे उतारने की प्रक्रिया चल रही है, मौके पर भरी पुलिस बाल तैनात है। बतादे की इसके पूर्व कंपनी प्रबंधन और परिजनों के बीच करीब 20 घंटे से अधिक मुआवजे और पेंशन की बात चल रही थी परिजन मुआवजा राशि की मांग को लेकर अड़े रहे , परिजन 1करोड़ रुपए तथा पत्नी को पेंशन स्वरूप 20 हजार रुपये और दोनों बालिकाओं को शिक्षा उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे,लेकिन कंपनी प्रबंधक 30लाख रुपये और 15 हजार रुपये पेंशन तथा बालिकाओं को शिक्षा उपलब्ध कराने की बात कर रहे थे जिसके कारण परिजन समझौते के लिए तैयार नही हो रहे थे और इंजीनियर का शव नीचे नही उतरवाया जा सका था लेकिन अब जाकर बात बनने पर शव को नीचे उतरवाया जा रहा है |