भोपाल(ईन्यूज एमपी)- कैबिनेट में बुधवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे के रवैए से मुख्यमंत्री कमलनाथ खासे नाराज हैं। कैबिनेट में जिस तरह मंत्रियों ने अमर्यादित व्यवहार किया, उससे अनुशासन पूरी तरह तार-तार हो गया। मुद्दों की लड़ाई मतभेद में बदल गई और मंत्री साफ तौर पर दो-फाड़ नजर आए। कांग्रेस की तरह कैबिनेट में भी एक खेमा कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया का बन गया तो दूसरा मुख्यमंत्री कमलनाथ का। मंत्रियों के बीच हुए तीखे विवाद के बाद गुरुवार को सुबह मंत्रालय में सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की। इस पूरे घटनाक्रम से ब्यूरोक्रेसी आशंकित है कि पता नहीं आगे क्या होगा, क्योंकि निर्दलीय विधायक चाहे जब सरकार को आंख दिखाने लगते हैं। सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल की बैठक में जो घटना हुई, उसे मुख्यमंत्री द्वारा मंत्रियों को तवज्जो न देना और विभागीय कामों में ब्यूरोक्रेसी की वजह से आ रही दिक्कत से जोड़कर देखा जा रहा है। पिछले सप्ताह सिंधिया समर्थक दिल्ली में बैठक कर आए थे। इसके बाद भोपाल में डिनर पार्टी हुई। इसमें मंत्रियों ने विभागीय अधिकारियों के रुख पर आपत्ति उठाई और इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से बात करने की रणनिति बनाई। बताया जा रहा है कि कैबिनेट बैठक में इस मुद्दे को उठाया जाना तय किया गया था, लेकिन सरकारी नौकरियों में अधिकतम आयु सीमा बढ़ाने से उपजे विवाद पर चर्चा से पूरी दिशा बदल गई।