enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पत्रकार का जला शव बरामद.....

पत्रकार का जला शव बरामद.....

सागर (ईन्यूज एमपी)। सागर जिले के शाहगढ़ क्षेत्र के पत्रकार चक्रेश जैन का जला हुआ शव बुधवार को अमरमऊ क्षेत्र में चंदिया गांव के जंगल में बनी आदिवासी की एक झोपड़ी में मिला है। वहीं दूसरी ओर शामगढ़ जनपद पंचायत के सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) अमन चौधरी भी आग से मामूली रूप से झुलस गए। उनका इलाज मकरोनिया के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इस संदिग्ध मामले को सहायक विकास अधिकारी अमन चौधरी और पत्रकार चक्रेश जैन के बीच दो साल पहले हुए विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शामगढ़ थाना प्रभारी जाहिद यार खान ने बताया कि बुधवार को चंदिया गांव के जंगल में बनी एक आदिवासी की झोपड़ी में पत्रकार चक्रेश जैन मृत अवस्था में मिले। उनका शव जला हुआ मिला। थाना प्रभारी ने बताया कि मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। इधर निजी अस्पताल में भर्ती एडीओ चौधरी का कहना है, जैन मुझे परेशान करते थे। मैंने दो साल पहले उनके खिलाफ शाहगढ़ थाने में एससी-एसटी एक्ट का केस दर्ज कराया था। सागर जिला न्यायालय में केस चल रहा है, 9 जुलाई को सुनवाई है। इसलिए चक्रेश ने इस घटना को अंजाम दिया है।

Share:

Leave a Comment