गैरतगंज(ईन्यूज एमपी)- तहसील के हरदौट गांव में एक 14 वर्षीय मासूम बालक की कुएं में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जाता है कि उक्त बालक विदिशा से कुछ दिन पहले अपने मामा के हरदौट गांव में छुट्टियां मनाने आया था। मंगलवार की शाम वह गांव के पास स्थित एक खेत के कुएं में नहाने गया। जहां उसकी डूबने से मौत हो गई। बालक की मौत के बाद परिवार सहित गांव में मातम पसर गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यालय गैरतगंज से 15 किमी की दूरी पर स्थित हरदौट के रहने वाले राजेन्द्र किरार के घर उनका इकलौता भांजा अभय पुत्र सुमेर सिंह किरार 14 वर्ष निवासी एफसीआई कालोनी विदिशा कुछ दिनों पूर्व छुट्टियां मनाने आया था। मंगलवार की शाम वह गांव के पास स्थित कुएं में किसी को बगैर बताए नहाने चला गया। जब वह देर शाम तक घर नही लौटा तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश प्रारंभ कर दी। खोजबीन के दौरान परिजनों को गांव से लगभग 2 किमी दूरी पर स्थित बब्लू धाकड़ नामक किसान के खेत में अभय की लाश कुएं में दिखाई दी। उसके कपड़े एवं चप्पल कुएं के पास ही मिले। बताया जाता है कि अभय तैरना नही जानता था, जिसके कारण वह नहाते समय डूब गया। उसकी मौत हो गई। मृतक अभय सातवीं कक्षा का छात्र था। उसकी एक छोटी बहन भी है। इस घटनाक्रम की सूचना मिलने पर हरदौट समेत मृतक अभय के विदिशा स्थित परिजनों में मातम का माहौल पसर गया। बाद में गैरतगंज पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से निकालकर गैरतगंज स्वास्थ्य केन्द्र पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दूसरे दिन बुधवार को पैतृक ग्राम सुकर्रा में बालक का अंतिम संस्कार किया गया।