enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस की शैक्षणिक योग्यता हटाना मोदी सरकार का बडा फैसला : गोटिया

ड्राइविंग लाइसेंस की शैक्षणिक योग्यता हटाना मोदी सरकार का बडा फैसला : गोटिया

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विनोद गोटिया ने कहा कि मोदी सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की बाध्यता हटाकर बडा फैसला लिया है। उन्होंने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे रोजगार के अवसर बढेंगे।

उन्होंने कहा कि सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स के अनुसार पहले लाइसेंस के लिए आठवी पास होना अनिवार्य था। देश की अशिक्षित जनता को भी लाइसेंस मिले इसके लिए मोदी सरकार ने सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स में प्रावधान हटाने का निर्णय लिया है।

श्री विनोद गोटिया ने सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश में कई ऐसे बेरोजगार युवक हैं जो औपचारिक तौर पर शिक्षित नहीं हैं, लेकिन स्किल्ड है। इस कदम से कई बेरोजगारों को लाभ मिलेगा। इस फैसले से ट्रांसपोर्ट व लॉजिस्टिक सेक्टर में लगभग 22 लाख ड्राइवरों की कमी को पूरा करने में भी मदद मिलेगा।

Share:

Leave a Comment