enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश प्रदेश में निरंकुश हो गई है पुलिस......शिवराज

प्रदेश में निरंकुश हो गई है पुलिस......शिवराज

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मंगलवार देर रात पुलिस की पिटाई से एक युवक की मौत का मामला गरमा गया है। जिस शिवम नाम के युवक की बैरागढ़ पुलिस की पिटाई से मौत हुई है। उसके पिता खुद सायबर सेल में हेड क्लर्क हैं। मृतक के परिजन दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को लेकर अड़े हुए हैं। इसी वजह से हमीदिया अस्पताल में मृतक का पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया है। अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इस मामले पर बयान आया है। उन्होंने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, प्रदेश सरकार की संवेदनाएं मर चुकी हैं। पुलिस प्रशासन निरंकुश हो गया है।

शिवराज सिंह सरकार ने पुलिस की पिटाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि, "युवक की कार बीआरटीएस कॉरिडोर की रेलिंग से टकरा गई थी। ऐसे में ये घटना ऐसी नहीं थी कि पुलिस युवक को पीट-पीटकर मार डाले। ऐसे में पुलिसकर्मियों के खिलाफ सस्पेंशन के बजाए इस मामले की न्यायिक जांच करानी चाहिए।"

बता दें कि प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने भी इस मामले की जांच की बात कही है। उन्होंने कहा कि, "इस घटना की जांच कराई जाएगी और किसी भी दोषी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा।"

Share:

Leave a Comment