सतना(ईन्यूज एमपी)- कृषि विभाग सतना की आत्मा परियोजना में विकासखंड तकनीकी प्रबंधक अमरपाटन के रूप में कार्यरत शैलेष पाण्डेय को महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्व विद्यालय चित्रकूट से एग्रोनॉमी (सस्य विज्ञान) में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है । उन्होंने डॉ एच0एस0कुशवाहा, डॉ आर0के0तिवारी एवं डॉ पावन सिरोठिया के कुशल मार्गदर्शन में अपना शोध कार्य पूरा किया । जिले के खुटहा ग्राम निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक गणेश प्रसाद पाण्डेय के पुत्र शैलेष ने अपनी सफलता का श्रेय माता- पिता एवं गुरुजनों को दिया है । उनकी इस सफलता पर पत्नी निधि पाण्डेय सहित राधिका प्रसाद, शैलेंद्र पाण्डेय, पूजा पाण्डेय सुबोध पाण्डेय, शौर्य पाण्डेय, आर्वी पाण्डेय, एस0पी0मिश्रा, डॉ आशीष मिश्रा, शिवांगी मिश्रा, अमित मिश्रा, सोनल मिश्रा, नेहा मिश्रा, आर्ना मिश्रा एवं शिव मिश्रा ने हर्ष व्यक्त किया है ।