enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर आज पीएम करेंगे विपक्ष से चर्चा.....

'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर आज पीएम करेंगे विपक्ष से चर्चा.....

दिल्ली(ईन्यूज एमपी)- एक देश एक चुनाव के मिशन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सभी विपक्षी दलों की एक बैठक बुलाई है। पार्टी के "एक राष्ट्र, एक चुनाव" के मुद्दे को आगे बढ़ाने और इसमें विपक्ष समेत सभी पक्षों को शामिल करने के लिए यह बैठक बुलाई है। इस मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों के साथ आज चर्चा होगी।

हालांकि, इस बैठक से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममत बानर्जी ने दूरी बना ली है। ममता ने पहले भी नीति आयोग की बैठक से दूरी बनाई थी। वहीं प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई इस बैठक को लेकर कांग्रेस का रुख भी अब तक साफ नहीं हो पाया है। इनके अलावा डीएमके नेता एमके स्टालिन ने भी बैठक से दूरी बनाई है।

आज होने वाली बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने 20 जून को सभी नेताओं के लिए डिनर का आयोजन भी किया है।

Share:

Leave a Comment