पन्ना(ईन्यूज एमपी)- एमपी अजब है,,,और पन्ना गजब है,,,,देश मे पन्ना ऐतिहासिक मंदिरो, झीलों और बेसक़ीमती हीरों के लिए जाना जाता है लेकिन आश्चर्य की बात है कि यहाँ के कई गांवों में आज भी लाइट नही है,,,,आज जहाँ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल इंडिया बनाने की बात कर रहे है वही दूसरी तरफ गांवो में आजादी के बाद..भी लाइट का न होना डिजिटल इंडिया की पोल खोल रहा है। मामला पन्ना जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूर बसे ग्राम छापर का है,,,,जी है साहब ये वही गांव है जहाँ से पानी की समस्या के चलते लगभग 250 लोग गांव से पलायन कर गए। गांव में आजादी के बाद सब न तो लाइट है और न ही अभी तक वहाँ लाइट के खंभे लगे है। गांव में लाइट तो नही है लेकिन पिछले 4 महीनों से गांव के लगभग 6 लोगो के घर बिल जरूर पहुँच रहे है जिस कारण से ग्रामीणों है हाल बेहाल है,,,,केरोसीन के तेल की डिब्बी बना कर ये गांव वाले अपनी रात गुजरते है लेकिन विभाग के द्वारा इन्हें लाइट के बिल थमाए जा रहे है। परेसान ग्रामीणों ने पन्ना आ कर एमपीईबी में इसकी शिकायत की जिसके बाद एमपीईबी के द्वारा इनके बिलो को निरस्त किया गया,,,वही गांव में बिजली न होने का कारण जब जिम्मेदार से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि छापर गांव में वन विभाग में अनुमति का आवेदन पेंडिंग की वजह से गांव में लाइट नही पहुँच पाई है।