सतना/बिरसिंहपुर(ईन्यूज एमपी)- शासन/प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा घोर उपेक्षा किये जाने से 5 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर परिषद बिरसिंहपुर के वार्ड क्र.4 व वार्ड क्र.13 के पार्षद ने जिला कलेक्टर के नाम बिरसिंहपुर तहसीलदार मनीष पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा है जिसमे स्थानीय बस स्टैंड में स्थित निजी उपयोग में लिया जा रहा यात्री प्रतीक्षालय खाली कराने,गरीबी रेखा राशन कार्डधारीलोगो को अतिशीघ्र खाद्यान पर्ची दिलाये जाने,सभी विभागों के शासकीय कर्मचारियों को मुख्यालय में रहने का सख्त आदेश दिए जाने,सप्ताह में एक दिन राजस्व अनुविभागीय न्यायालय बिरसिंहपुर में लगाने का कारगर आदेश दिए जाने,बिरसिंहपुर नगर के 13,14,15 वार्ड के रहवाशियों को 15 किलो मीटर दूर जैतवारा उप तहसील से हटा कर बिरसिंहपुर तहसील में राजस्व सुनवाई हेतु आदेश दिए जाने व सिविल न्यायालय की व्यवस्था बिरसिंहपुर में किये जाने की मांग पर 21 जून से नगर परिषद बिरसिंहपुर भवन के समीप दो पार्षद अपने समर्थकों समेत आमरण अनशन पर बैठेंगे।