होशंगाबाद (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल पचमढी प्रवास पर आई हुई है। राज्यपाल ने आज मार्निंग वॉक के दौरान देखा की औल्ड होटल के पास व्यापक गंदगी है। उन्होंने तत्काल गंदगी देखकर साफ-सफाई की। राज्यपाल ने स्वयं वहॉ से कचरा उठाया। इस कार्य में राज्यपाल कें सुरक्षा कर्मियों, आम लोगो ने भी आगे आकर कचरा साफ कराने में अपना सहयोग दिया। राज्यपाल ने उपस्थित लोगो से कहा की जैसे हम अपना घर साफ और स्वच्छ रखते है वैसे ही सार्वजनिक स्थलों को भी साफ और स्वच्छ रखना चाहिएँ। राज्यपाल ने कहा की हम सब को स्वच्छता की आदत अपनानी चाहियें। स्वच्छता हर जगह आवश्यक है। यदि हम अपने घर और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखेंगे तो गंदगी एवं बीमारी हम से दूर रहेगी।