रीवा(ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने टी.एल. बैठक की अध्यक्षता करते हुये निर्देश दिये कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समग्र रूप से सतत विद्युत प्रदाय सुनिश्चित किया जाय। अनावश्यक रूप से विद्युत की ट्रिपिंग न की जाय। बैठक में जानकारी दी गई की विद्युत देयकों के शिकायतों का निराकरण करने के लिए विभाग द्वारा फोटो मीटर रीडिंग का शुभारंभ किया गया है। प्रारंभिक रूप से गोविंदगढ़ में इसे प्रारंभ कर दिया गया है, शीघ्र ही रीवा शहरी क्षेत्र में भी फोटो मीटर रीडिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा। बैठक में अपर कलेक्टर इला तिवारी, डिप्टी कलेक्टर शुभांगी अग्रवाल सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।