पन्ना(ईन्यूज एमपी)-पन्ना पहुंचे सागर रेंज के डीआईजी अनिल महेश्वरी ने पन्ना पुलिस विभाग का वार्षिक निरीक्षण किया....दो दिवसीय दौरे पर आए DIG ने पत्रकारों और गणमान्य नागरिकों से मुलाकात की..... मुलाकात के दौरान प्रदेश के अंदर महिला अपराधों और बाल अपराधों पर विशेष चर्चा की....चर्चा में रोकथाम को लेकर और बेहतर पुलिसिंग को लेकर सुझाव मांगे..... आपको बता दें.... कि देश में जिस तरह से बच्चियों के ऊपर हो रहे अपराधों को लेकर मामले सामने निकल कर आ रहे हैं..... उसी को देखते हुए प्रदेश सरकार और पुलिस विभाग नगर के नागरिकों से मिलकर बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दे रही है..... ताकि बच्चियों पर हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके..... वहीं महिलाओं के ऊपर और बच्चियों के ऊपर हो रहे अपराधों को लेकर शहर के गणमान्य नागरिकों और पत्रकारों ने सुझाव के तौर पर कहा की समाज में जिस तरह से लोग नशे के आदी हो रहे अगर उस पर अंकुश लगाया जाए.... तो बेहतर होगा....