enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बारूद से एटीएम में किया ब्लास्ट,छः लाख से अधिक की रकम हुई पार....

बारूद से एटीएम में किया ब्लास्ट,छः लाख से अधिक की रकम हुई पार....

जबलपुर(ईन्यूज एमपी)- चोरी का अनूठा तरीका अपनाते हुए दो नकाबपोशों ने नुनसर मुख्य मार्ग स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एटीएम बारूद से उड़ा दिया। घटना बुधवार-गुरुवार दरम्यानी रात करीब एक बजे की है। बारूद के धमाके से एटीएम मशीन के परखच्चे उड़ गए और उसमें आग लग गई जिससे लाखों के नोट जलकर नष्ट हो गए। वारदात को अंजाम देने वाले नकाबपोश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए जो 6 लाख 80 हजार रुपए ले जाने में सफल रहे।

अस्पष्ट सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों का पता लगाया जा रहा है। खास बात यह है कि पुलिस चौकी घटनास्थल से मात्र 500 मीटर दूरी पर है, इसके बावजूद पुलिस को घटना की जानकारी आठ घंटे बाद हो सकी।

धमाके से दहला इलाका, एटीएम के परखच्चे उड़े

एटीएम में बारूदी धमाके से समूचा इलाका दहल गया। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए और किसी अनिष्ट की आशंका से घरों में ही दुबके रहे। लोग जब सुबह सोकर उठे तब एटीएम में हुई वारदात का पता चला। ब्लास्ट से एटीएम के परखच्चे उड़ गए थे जिसके टुकड़े सड़क तक बिखरे मिले।

9.91 लाख रखा था कैश

बैंक अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि एटीएम में 9 लाख 91 हजार रुपए कैश रखा था जिसमें से 6 लाख 83 हजार 500 रुपए गायब हैं। 3 लाख 7 हजार 500 रुपए मिले हैं जिनमें अधिकांश नोट जलकर नष्ट हो चुके हैं।


सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि नकाबपोश युवक बुधवार रात 11.51 बजे सुरक्षा विहीन एटीएम में घुसे थे। किसी औजार की सहायता से पहले एटीएम को तोड़ने की कोशिश की। एटीएम नहीं टूटा तो रात्रि करीब एक बजे ब्लास्ट कर उड़ा दिया।

समूचे घटनाक्रम में हैरान करने वाली बात यह है कि देर रात हुई घटना की जानकारी पुलिस को गुस्र्वार सुबह करीब आठ बजे हो पाई। जबकि नुनसर पुलिस चौकी घटनास्थल से मात्र 500 मीटर दूर है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि क्षेत्र में रात्रिकालीन पुलिस गश्त के क्या हाल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी ग्रामीण डॉ. रायसिंह नरवरिया, एसडीओपी एसएन पाठक, चौकी प्रभारी कोमल बागरी आदि मौके पर पहुंचे।

वारदात का पता चलते ही एसपी अमित सिंह ने बैंक अधिकारियों को फटकार लगाई। दरअसल, समय-समय पर बैंक प्रबंधन को एटीएम में सीसीटीवी कैमरा व सुरक्षा गार्ड की तैनाती के निर्देश एसपी ने दिए थे। बावजूद इसके प्रबंधन ने गार्ड की व्यवस्था नहीं की। एसपी ने नुनसर चौकी प्रभारी कोमल सिंह बागरी समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

Share:

Leave a Comment