भोपाल(ईन्यूज़ एमपी) - मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। 10वीं में गगन दीक्षित और आयुष्मान ताम्रकार ने 499 अंकों और 99.8 % के साथ टॉप किया है। दूसरे नंबर पर 497 अंकों के साथ दीपेंद्र कुमार अहिरवार हैं। 496 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर 6 छात्र हैं। 10वीं का रिजल्ट 61.32% रहा। इसमें 63.69% छात्राएं और 59.15% छात्र हैं। 12वीं में सिवनी की दृष्टि सनोडिया ने टॉप किया है। वहीं 10वीं के परीक्षार्थियों में 63.69% छात्राएं जबकि 59.11% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं, 12वीं के नियमित परीक्षार्थियों में 76.31% छात्राएं और 68.94% छात्र पास हुए हैं। दोनों परीक्षाओं में कुल 18.65 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। हाईस्कूल परीक्षा 1 से 27 मार्च तक आयोजित की गई थी। इसमें 11 लाख 32 हजार 741 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं, 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। इसमें 7 लाख 32 हजार 319 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसके लिए 3554 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पिछले साल यानी 2018 में 10वीं में 66% और 12वीं में 68% स्टूडेंट्स पास हुए थे।