शिवपुरी(ईन्यूज एमपी)- लोकतंत्र में भी कभी-कभी ऐसे वाकये हो जाते हैं जो राजतंत्र की मानसिकता दर्शाते हैं। अफसरशाही आम आदमी को इसका एहसास कराते रहते हैं। इसका ताजा मामला गुरुवार को शिवपुरी जिले के बामौरकलां में देखने को मिला। बारिश और ओलों से तबाह हुई गेहूं की फसल का सर्वे करने पटवारी प्रदीप जैन बामौरकलां हलके में पहुंचे। खेतों तक जाने के लिए एक नाले को पार करना था, लेकिन पटवारी को अपने पैंट, जूते और मोजे के गीले होने की चिंता थी। ऐसे में वे एक अन्न्दाता की पीठ पर लद गए और नाले को पार किया। इस मामले में कलेक्टर अनुग्रह पी का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में आया है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।