उज्जैन(ईन्यूज एमपी)- उज्जैन में आज सुबह एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया। हादसा उज्जैन के महाका द्वार के पास हुआ। बताया जा रहा है कि ये ट्रक राजस्थान से इंदौर की तरफ जा रहा था। सुबह का वक्त होने की वजह से ड्राइवर नींद में था और उसे स्पीड ब्रेकर दिखा नहीं। रफ्तार ज्यादा होने की वजह से ट्रक स्पीड ब्रेकर पर उछल गया और पास में लगे खंभे से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का डीजल टैंक भट गया और कुछ ही मिनटों में ट्रक धू-धूकर जल उठा और ट्रैफिक सिग्नल, हाई मास्ट लाइट के साथ ही चौराहे पर लगे कैमरे भी इसकी चपेट में आ गए और सब जलकर खाक हो गया। वक्त रहते ड्राइवर उससे उतर गया, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। सुबह का वक्त होने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई। कोई और वक्त होता तो इससे बड़ा नुकसान हो सकता है।क्योंकि ये रास्ता सीधे महाकाल मंदिर जाता है। ऐसे में दिन के वक्त इस सड़क पर गाड़ियों की काफी आवाजाही होती है। ऐसे में सुबह का वक्त होने की वजह से नुकसान कम हुआ। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ट्रक आग की लपटों से घिरा नजर आ रहा है।