enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश ट्रेन के एसी कोच में मिले 46 लाख रुपए.....

ट्रेन के एसी कोच में मिले 46 लाख रुपए.....

नरसिंहपुर(ईन्यूज एमपी)- लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही पुलिस ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में शनिवार सुबह जबलपुर से भोपाल जा रही अमरकंटक एक्सप्रेस के एस 2 कोच से एक युवक को जीआरपी ने पकड़ा। इसके पास से पुलिस को 46 लाख रुपए मिले हैं। पकड़ा गया युवक विदिशा के जानकी नगर वार्ड क्रमांक 1 निवासी गौतम पिता गोविंद कुशवाह है।

जीआरपी थाना प्रभारी बीपी पांडे ने बताया की बैग में 2-2 हजार के नोट की 2 और 500- 500 के नोट की 84 गड्डियां है। कुल रकम 46 लाख है। गौतम ने पूछताछ में बताया है कि उसे भोपाल निवासी सरफराज खान जिसकी मॉडन स्टील के नाम से नादरा बस स्टैंड के पास दुकान है उसने जबलपुर भेजा था।


पूजा रेस्टोरेंट के सामने हुई थी नोटों की डिलेवरी

जीआरपी के अनुसार सरफराज के बताए अनुसार गौतम शुक्रवार की रात जबलपुर मदनमहल स्टेशन पहुंच गया और वँहा रात गुजारी सुबह किसी दीपक भैया ने स्टेशन के पास पूजा रेस्टोरेंट के सामने नोट थमाए। अब पुलिस घटनाक्रम से जुड़े सभी तथ्यों को तलाश रही है। पूरे मामले में आरक्षक सन्तोष उर्मलिया की महत्वपूर्ण भूमिका बताई जा रही है।

कलेक्टर दीपक सक्सेना के अनुसार ज़ब्ती की कारवाई जीआरपी थाना गाडरवाडा द्वारा की गई है।एसडीएम और इनकम टैक्स अधिकारी को मौक़े पर पहुँचकर अग्रिम कारवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Share:

Leave a Comment