enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सरपंच और पंच के खिलाफ 26 लाख 32 हजार के गबन का आरोप, थाने मे मामला दर्ज.....

सरपंच और पंच के खिलाफ 26 लाख 32 हजार के गबन का आरोप, थाने मे मामला दर्ज.....

नरसिंहपुर(ईन्यूज एमपी)- ग्राम पंचायत खुलरी, जनपद चांवरपाठा के सरपंच और उपसरपंच पर 26 लाख 32 हजार 212 रुपए के गबन का आरोप है। उन्होंने धोखाधड़ी करते हुए शासकीय राशि का षड़यंत्रपूर्वक दुरुपयोग किया। इस आरोप के साथ जनपद पंचायत चांवरपाठा के खंड पंचायत अधिकारी ने गाडरवारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दोनों के खिलाफ भादंवि की धारा 406, 409, 420 व 120-बी के तहत अपराध पंजीबद्घ किया गया है।

मामला ग्राम पंचायत खुलरी का, यहां पदस्थ सरपंच गुरजीत गौड़ और उपसरपंच राजेन्द्र सिंह पटैल के खिलाफ गाडरवारा पुलिस ने बीते दिवस प्राथमिकी दर्ज की है। खंड पंचायत अधिकारी ओंकार अहिरवार पिता गन्नू प्रसाद 57 वर्ष ने गाडरवारा थाने में यह शिकायत दर्ज कराई है कि सरपंच-उपसरपंच ने गड़बड़ी की है। लिखाई गई शिकायत में यह उल्लेख किया गया है कि जिला पंचायत सीईओ रामप्रकाश अहिरवार के द्वारा जारी आदेश के अनुसार गुरजीत सिंह गौड़ सरपंच ग्राम पंचायत खुलरी एवं उपसरपंच राजेन्द्र सिंह पटैल द्वारा कुल 26 लाख 32 हजार 212 रुपए की शासकीय राशि का अपने पंचायत कार्यकाल के दौरान गबन किया गया है। धोखाधड़ी कर शासकीय राशि का षड़यंत्रपूर्वक दुरूपयोग किया है। शिकायत पर पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना में लिया है।

Share:

Leave a Comment