सिंगरौली (ईन्यूज एमपी) सीधी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी की घोषणा के साथ ही लोक सभा क्षेत्र से सम्बद्ध सिंगरौली जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष कांतिदेव सिंह ने अपने पद से स्तीफा दे दिया है। आम कार्यकर्ताओं की माने तो भावनाओं को उच्च स्तर पर नजरअंदाज किये जाने का आरोप है। ऐसे में अधिकांश पद पर बैठे नेताओं ने दबी में बिरोध जताना शुरू कर दिया हैं । हलाकि अभी तक कोई भी नेता मीडिया के समक्ष कैमरे के सामने आने से आनाकानी कर रहे हैं । विदित हों कि सीधी संसदीय क्षेत्र का गठन, सीधी जिले की चुरहट, सीधी, सिहावल, धौहनी, सिंगरौली जिले की देवसर, चितरंगी, सिंगरौली व शहडोल जिले की ब्योहारी विधान सभा क्षेत्र को मिलाकर हुआ है। सीधी से भाजपा की घोषित प्रत्याशी श्रीमती रीती पाठक को पुनः प्रत्याशी बनाये जाने का मुखर विरोध की शुरुआत सीधी से हुई, वह अब सिंगरौली तक जा पहुंची है।