कटनी(ईन्यूज एमपी)- हरदुआ गांव में पारधियों और ग्रामीणों के बीच हुआ विवाद बढ़ गया है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं कटनी-रीठी मार्ग पर ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है। मुड़वारा विधायक भी मौके पर मौजूद हैं। दरअसल हरदुआ गांव में पारधियों और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठियां चलीं थीं। जिसमें आधा दर्जन ग्रामीण और पाऱधी घायल हुए थे। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने हरदुआ गांव में अस्थाई पुलिस चौकी बनाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध कारोबार करने वाले पारधी पुलिस की कमाई का जरिया बन गए हैं। इसलिए वो उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।