enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश गेहूं खरीदी के लिए मिली 26 हजार करोड़ की गारंटी

गेहूं खरीदी के लिए मिली 26 हजार करोड़ की गारंटी

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्‍य प्रदेश में 25 मार्च से 1840 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू होगी। इसके लिए 26 हजार करोड़ रुपए की गारंटी मिल गई है।

नागरिक आपूर्ति निगम रिर्जव बैंक के माध्यम से वित्तीय संस्थाओं से यह राशि कर्ज के तौर पर लेगा और जब केंद्र सरकार से राशि मिलेगी तो लौटाई जाएगी।

खरीदी की तैयारी को लेकर बुधवार को मुख्य सचिव सुधिरंजन मोहंती की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें संबंधित विभागों के अधिकारियों ने किसानों का पंजीयन, खरीदी केंद्रों की स्थिति , बोरों का इंतजाम सहित अन्य मुद्दों पर जानकारी दी। इस बार गेहूं पर किसानों को 160 रुपए प्रोत्साहन मिलेगी।

Share:

Leave a Comment