दिल्ली {सचीन्द्र मिश्र) भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चुनाव की तिथियों का ऐलान कर दिया है। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा द्वारा विज्ञान भवन दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस वार 90 करोड़ मतदाता बोट डालेंगे परीक्षा मौषम त्यौहार का ख्याल रखा गया है । 2019 के लोकसभा चुनाव के लिये 1.5 प्रतिशत वोट बढे है । सभी बूथों पर बाटर कूलर , 11 तरह के पहचान कार्ड होंगें , पहलीबार लोकसभा चुनाव के लिये VVPAT का प्रयोग होगा साथ ही फेसबुक के प्रचार प्रसार पर बैन लगा दिया गया है । जारी प्रोग्राम के अनुसार 7 चरणों में मतदान कराया जाएगा। चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होकर अंतिम चरण19 मई के बीच संपन्न् होगें। जिसकी गणना 23 मई को होगी। मप्र के 29 लोकसभा सीटों के लिए 29 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। विंध्य क्षेत्र की बात करे तो 4 लोकसभा सीट है जिसमें सीधी, सतना, रीवा एवं शहडोल शामिल है जहां पर 4 चारणों में मतदान होगा। पिछले लोकसभा चुनाव की बात की जाए तो मप्र के 29 सीटो में 26 सीट भाजपा के कब्जे है तो वही केवल 3 सीट कांग्रेस खाते में है। देखना होगा की इस बार 2019 के महाभारत में किसको कितनी सीट मिलती है। पिछले लोकसभा चुनाव 2014 की बात करें तो 5 मार्च को चुनाव तिथियों का ऐलान निर्वाचन आयोग ने किया था। जिसमें 7 अप्रैल से 12 मई 2014 के बीच 9 चरणों में चुनाव कराया गया था। जिसकी गणना 20 मई 2014 को की गई थी। बीते लोकसभा चुनाव में देश भर में 66.38 प्रतिशत मतदाधिकार का प्रयोग किया था। देश भर में 29 राज्यों के 543 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 336, कांग्रेस 59 एवं अन्य को 139 सीटों मिली थी।