दिल्ली(ईन्यूज एमपी)- इंदौर एक बार फिर देश का सबसे स्वच्छ शहर बन गया है और इसी के साथ उसने स्वच्छता की हैट्रिक लगा ली है। बुधवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में देश के सबसे स्वच्छ शहरों की लिस्ट जारी की गई। इस लिस्ट में इंदौर के बाद दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर रहा। वहीं कर्नाटक के मैसूर को तीसरा स्थान मिला है। चौथे नंबर पर जहां उज्जैन है वहीं पांचवें नंबर पर राजधानी दिल्ली का नाम है। अन्य कैटेगरीज की बात करें तो 10 लाख से ज्यादा की आबादी वाले शहरों में अहमदाबाद का नाम पहले नंबर पर है वहीं रायपुर का नाम तेजी से बढ़ने वाले शहर की लिस्ट में पहले नंबर पर है। तीन लाख से ज्यादा और 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में उज्जैन का नाम सबसे उपर है वहीं 1-3 लाख की आबादी वाले शहरों में राजधानी दिल्ली टॉप पर है। देश के सबसे स्वच्छ शहरों की लिस्ट 1. इंदौर, मध्यप्रदेश 2. अंबिकापुर, छत्तीसगढ़ 3. मैसूर, कर्नाटक 4. उज्जैन, मध्यप्रदेश 5. नई दिल्ली 6. अहमदाबाद, गुजरात 7. नवी मुंबई, महाराष्ट्र 8. तिरुपति 9. राजकोट, गुजरात 10. देवास, मध्यप्रदेश