भोपाल(ईन्यूज एमपी)- आजाद भारत संघ(आभास) द्वारा भोपाल लोकसभा के 8 हनुमान मंदिरों में क्रमशः सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रथम आयोजन न्यू मार्किट के खेड़ापति मंदिर में किया गया था। इसी प्रकार दूसरा आयोजन निलवर माता मंदिर में किया गया था। तीसरा सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन छोला हनुमान मंदिर एवम् चौथे सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन शक्ति चौराहा पर किया गया। पांचवा आयोजन कोलार हनुमान मंदिर एवं छठा 1100 क्वाटर हनुमान मंदिर में किया गया था। सातवें सुन्दरकाण्ड का पाठ खेड़ापति हनुमान मंदिर नरेला में किया गया। इसी क्रम मर आठवां सुन्दरकाण्ड का आयोजन मर्घटिया वाले हनुमान मंदिर में किया गया, इस मंदिर की विशेष्ता यह है की यह भोपाल का सबसे पहला हिन्दू मंदिर है। आज आनंद धाम में नोवें सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें भव्या भंडार का आयोजन हुआ । आज के आयोजन में आनंद धाम वृद्ध आश्रम के तमाम बुजुर्गों ने सुन्दरकाण्ड पाठ का आनंद किया एवम् भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। आजाद भारत संघ के अध्यक्ष धनराज गिरी ने बताया की हमने ये 9 सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन भोपाल लोकसभा के सुख,शांति और समृद्धि बनी रहे शहर का भाई-चारा बना रहे । इन 9 सुन्दरकाण्ड के आयोजन में अलग-अलग क्षेत्र में कई मित्रों ने हमारा सहयोग किया। उन सभी मित्रो को बहुत धन्यबाद। मैं ईश्वर से कामना करता हूँ की सभी इस्थ् मित्र सुखी और संपन्न रहें। इस अवसर पर पंडित मोहन जी ने हवन कार्य संपन्न कराया। रघुवीर यादव की कृतंन् मंडली ने सुन्दरकाण्ड का पाठ करके पूरा वातावरण धार्मिक एवम् संस्कत्रिक बना दिया। इस अवसर पर विशिथि जनों में राकेश बिद्वा जी जिन्होंने 50 से अधिक फिल्मों में कार्य किया है। कार्यक्रम में श्री गोपाल जैन, श्री राकेश विदुआ, श्री ओम प्रकाश, श्री जितेन्द्र, श्री रघुवीर यादव, श्री ओमप्रकाश केवट, श्री विरेन्द्र राजपूत, श्री नीरज सिंह, श्री मनोज कटारिया, श्री रजत अरोरा, श्री अर्जुन ठाकुर, श्री गौरव वंदेवार, श्री ब्रजेश परमार, श्री ओमी भाई, डा. सुभाष परमार, लक्ष्मण गिरी, मुकुल गिरी, मिथिलेश राय, सिद्धार्थ राय , पंकज ठाकुर, मोनू सिंह सहित क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थिति रहें।