भोपाल (ईन्यूज एमपी)- राज्य सरकार ने शनिवार को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए उद्योग विभाग से मोहम्मद सुलेमान की छुट्टी कर योजना, आर्थिक व सांख्यिकी विभाग का प्रमुख सचिव बना दिया है। सुलेमान लगभग पांच साल से उद्योग विभाग में जमे हुए थे। इसके अलावा मलय श्रीवास्तव से गृह विभाग लेकर एसएन मिश्रा को दिया गया है। मलय श्रीवास्तव को पीडब्ल्यूडी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। सरकार ने दो जिलों के कलेक्टर भी बदल दिए हैं। बतादे कि विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने मोहम्मद सुलेमान पर कई आरोप लगाए थे। नई सरकार में भी वे उद्योग विभाग में बने हुए थे। पिछले दिनों मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग में उद्योगपतियों ने विभाग की कार्यप्रणाली की शिकायतें की थी। वहीं कांग्रेस नेताओं की एक बैठक में भी अजय सिंह ने यह मुद्दा उठाया था कि भाजपा सरकार में ताकतवर रहे अफसरों को कांग्रेस सरकार भी ढो रही है। इन शिकायतों के बाद मंत्रालय में फेरबदल किया गया है। कृषि विभाग में लंबे समय से जमे प्रमुख सचिव डॉ. राजेश राजौरा का कद और बढ़ गया है। उन्हें कृषि के साथ-साथ उद्योग विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दे दी गई है। उद्योग और कृषि दोनों ही मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक मुख्य सचिव एसआर मोहंती से नजदीकी का उन्हें फायदा मिला है। वहीं मलय श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री से नजदीकी का लाभ मिला है। कमलनाथ के केंद्रीय मंत्री के कार्यकाल के दौरान मलय श्रीवास्तव उनके ओएसडी रहे हैं। इसलिए परिवहन विभाग के साथ-साथ उन्हें पीडब्ल्यूडी जैसा बड़ा विभाग भी दिया गया है। सरकार ने निशांत वरवड़े को मानव अधिकार आयोग का सचिव बना दिया है। माना जा रहा है कि इंदौर में जमीन को लेकर हुई गड़बड़ी की वजह से उन पर गाज गिरी है। वे भाजपा सरकार में लंबे समय तक भोपाल और इंदौर कलेक्टर रहे हैं। डॉ. पल्लवी जैन गोविल को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं मनु श्रीवास्तव भी लंबे समय बाद ऊर्जा विकास निगम के एमडी पद से मुक्त होंगे। अनुराग चौधरी को सिंगरौली कलेक्टर पद से हटाकर ऊर्जा विकास निगम का एमडी बनाया गया है।