enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश तीन हजार से ज्यादा मृतक ले रहे है पेंशन....

तीन हजार से ज्यादा मृतक ले रहे है पेंशन....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- सामाजिक न्याय विभाग तीन हजार 304 ऐसे हितग्राहियों को पेंशन दे रहा है, जिनकी एक से तीन साल पहले मृत्यु हो चुकी है। तमाम सुरक्षा उपायों के बावजूद यह राशि उनके बैंक खातों से निकाली भी जाती रही है। 80 साल से अधिक उम्र के हितग्राहियों के भौतिक परीक्षण के दौरान यह मामला सामने आया है। अब विभाग ने मैदानी अफसरों को उक्त राशि कोषालयों में जमा कराने के निर्देश दिए हैं।

विभाग पिछले डेढ़ साल से मैदानी अफसरों से 80 और 90 साल से अधिक उम्र के पेंशन हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन करने को कहता रहा है, लेकिन मैदानी स्तर पर अफसरों ने इन निर्देशों को गंभीरता से नहीं लिया। लगातार रिमाइंडर के बाद हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन हुआ तो फर्जीवाड़ा सामने आ गया।

सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत बांटी जा रही वृद्धावस्था, विधवा, नि:शक्त और परिवार सहायता पेंशन में गड़बड़ी पाई गई है। विभाग के मुताबिक 3304 हितग्राहियों के बैंक खातों में उनकी मृत्यु के बाद भी पेंशन जा रही है।

अब विभाग को संदेह है कि पोस्ट ऑफिसों में संचालित खातों में भी ऐसे ही राशि जमा कराई जा सकती है। इसलिए विभाग ने मृत हितग्राहियों के बैंक और पोस्ट ऑफिस खातों में जमा हो रही राशि को वापस करने के निर्देश दिए हैं। विभाग ने 31 मार्च तक मैदानी स्तर से रिपोर्ट मांगी है।
इसके बाद मालूम चल पाएगा कि उक्त मामले में कितनी राशि का कब से आहरण किया जा रहा था। इस मामले में विभाग मैदानी स्तर पर जिम्मेदार अफसरों-कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की भी तैयारी कर रहा है।

Share:

Leave a Comment