जबलपुर(ईन्यूज एमपी)- बेलबाग में घोड़ा अस्पताल के करीब बुधवार रात तकरीबन 8.45 बजे शोभापुर रेलवे ब्रिज के पास रहने वाले हेरिसन लाल (40) पिता लालचंद की सरेआम चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने ही हमलावर चाकू फेंककर नाली के रास्ते भाग निकला और पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। चाकू को जब्त कर लिया गया है। शरीर पर चाकू के 15 से ज्यादा घाव लगने से लहूलुहान युवक बेदम होकर गिर पड़ा। उसे विक्टोरिया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात में जिला पंचायत के एक सफाईकर्मी का नाम सामने आया है, जो सट्टा खिलाता है। टीआई समरजीत सिंह परिहार ने कहा कि आरोपित को जल्द पकड़ लिया जाएगा। स्कूल वैन लेकर शहर आया था बताया जाता है कि मृतक खुद की स्कूल वैन चलाता था। वह वैन लेकर गृहस्थी का सामान खरीदने शहर आया था। घटनास्थल से दूर उसकी वैन खड़ी मिली। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटनास्थल पर मृतक और हमलावर के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी। राह चलते लोगों ने दोनों को रोकना चाहा, लेकिन तब तक हमलावर ने चाकू चला दी। सरेराह वारदात से लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस पहुंची तो फेंक दी चाकू प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 100 के जवान तहसील चौक से रवाना हुए। आरक्षक राजकुमार तिवारी ने बताया कि 7.45 बजे वे जब मौके पर पहुंचे तो हमलावर मृतक पर चाकू से वार कर रहा था। उन्होंने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ उसे पकड़ना चाहा तो चाकू फेंककर नाली के रास्ते भाग गया। फोन आने पर हो पाई शिनाख्त हेरिसन को विक्टोरिया लेकर पहुंची पुलिस उसकी शिनाख्त करने में जुट गई। कपड़ों में पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले और मोबाइल में पैटर्न लॉक था। कुछ देर बाद हेरिसन के मोबाइल पर उसके दोस्त का फोन आया, तब उसकी शिनाख्त हो पाई। जिसके बाद उसके परिजन को सूचना दी गई। अब रायफल अनिवार्य, पैर में मारो गोली घटनास्थल पर पहुंचे एसपी अमित सिंह अधीनस्थों पर बरस पड़े। कहा कि अपराधी सरेआम चाकू व गोलियां चला रहे हैं, पुलिस क्या कर रही है। उन्होंने कहा कि पेट्रोलिंग पार्टी अनिवार्य रूप से रायफल साथ रखें और इस तरह अपराध करने भागने की कोशिश करें तो पैर में गोली मार दी जाए।