भोपाल(ईन्यूज एमपी)- पुलवामा में हुई आतंकी घटना के जवाब में भारतीय सेना द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। मध्यप्रदेश में भी सभी छोटे-बड़े शहरों में जगह-जगह जश्न मनाया जा रहा है। तिरंगा लेकर सभी जगह भारत माता की जय, वंदे मातरम, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लग रहे हैं। सभी जगह आतिशबाजी हो रही है और भारतीय सेना के शौर्य पर खुशियां मनाई जा रही है। पूरे देश पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना को इस जवाबी कार्रवाई की तारीफ कर रहा है। भारत की इस जवाबी कार्रवाई के बाद भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर सहित पूरे प्रदेश में जश्न मनाया जा रहा है। इंदौर में राजबाड़ा चौक में लोगों का हुजूम उमड़ा और भारत माता की जय के नारों के साथ जश्न मनाया गया। हाथों में तिरंगा लेकर पहुंचे लोगों ने ढोल ढमाकों के साथ खुशी मनाईं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर वाहन रैली निकाली। इस दौरान विजयवर्गीय खुद स्कूटर चलाते नजर आए। भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा है कि मेहबूबा मुफ्ती जी शायद आप भारतीय सेना की ताकत को कम आंक रही हैं। हमारी सेना हर उस हाथ को शरीर से अलग करने में सक्षम है, जो दुश्मनों का झंडा उठायेगा। ना'पाक' के आतंक का जवाब !!! इसी तरह की खुशी और जश्न भोपाल में भी मनाई गई। ग्वालियर, जबलपुर और अन्य छोटे शहरोंं में भी लोग तिरंगा लेकर निकले और जोरदार नारेबाजी करते हुए जश्न मनाया। भोपाल में छात्र-छात्राओं ने शौर्य स्मारक तक पैदल रैली निकाली। इस दौरान सभी छात्र-छात्राएं भारत माता की जय के नारे लगाते हुए चल रहे थे। इधर एयर स्ट्राइक पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय सेना को बधाई दी। कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि भारतीय वायु सेना के जांबाज सैनिकों द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गई जबर्दस्त कार्रवाई के लिए सैनिकों को बधाई। मैं और मेरी पार्टी राष्ट्रहित में उठाए जाने वाले हर कदम पर आपके साथ हैं। वहीं सिंधिया ने भी ट्वीट कर भारतीय वायु सेना के सैनिकों को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि सैनिकों के शौर्य और साहस को मेरा सलाम। आतंकी ठिकानों पर की गई जबर्दस्त कार्रवाई के लिए सैनिकों को बधाई। इधर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय वायुसेना के सफल ऑपरेशन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आतंकवाद को खोदकर गाड़ देंगे और प्रधानमंत्री ने साफ कह दिया था कि हम किसी को छेड़ेंगे नहीं और जिसने छेड़ा उसको छोड़ेंगे नहीं। भारतीय वायुसेना के जज्बे को सलाम और प्रणाम।