भोपाल(ईन्यूज एमपी)- जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत राज्य सरकार सोमवार को तीन लाख 10 हजार 441 किसानों का 1251.80 करोड़ रुपए का कर्ज माफ करेगी। इसके लिए छिंदवाड़ा जिले की तीन सहित 47 तहसीलों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सोमवार को हरदा की चार, नीमच, अशोकनगर और छिंदवाड़ा की तीन-तीन, इंदौर, धार, बालाघाट, सिंगरौली, रीवा, रायसेन, सीहोर, सागर, नरसिंहपुर, टीकमगढ़ की दो-दो, मुरैना, भिंड, विदिशा, उमरिया, उज्जैन, गुना, छतरपुर, शहडोल, शिवपुरी, डिंडौरी, श्योपुर, आलीराजपुर, रतलाम, झाबुआ की एक-एक तहसील में ऋण मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान किसानों को कर्जमाफी के प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। कर्जमाफी कार्यक्रम 22 फरवरी से शुरू हुआ है और दो मार्च तक चलेगा।