enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सरल की राह मे,इंदिरा गृह ज्योति योजना....

सरल की राह मे,इंदिरा गृह ज्योति योजना....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)-ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने बताया है कि राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि 'इंदिरा गृह ज्योति योजना'' में अंतरित सरल उपभोक्ताओं को आगामी बिलिंग चक्र से 100 यूनिट तक बिजली 100 रुपये में दी जायेगी और अब 100 यूनिट से अधिक बिजली उपयोग होने पर भी सरल बिजली बिल स्कीम की तरह अधिकतम मात्र 200 रुपये बिल ही वसूला जायेगा। 'इंदिरा गृह ज्योति योजना'' में पहले 100 यूनिट से अधिक खपत पर प्रचलित टैरिफ अनुसार बिजली बिल लेने का प्रावधान किया गया था, जिसे ऊर्जा विभाग द्वारा संशोधित कर दिया गया है।

अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि 100 यूनिट से अधिक खपत करने वाले हितग्राहियों को ऊर्जा संरक्षण के लिये जागरूक किया जाये। उन्हें समझाइश दी जाये कि विद्युत खपत को यथासंभव 100 यूनिट के भीतर रखने का प्रयास करें, जिससे वे 200 रुपये के स्थान पर मात्र 100 रुपये प्रतिमाह देकर बिजली प्राप्त कर सकें।

Share:

Leave a Comment