भोपाल(ईन्यूज एमपी)- परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने शहर में चेतक ब्रिज से कटारे पेट्रोल पंप के आसपास स्कूल बसों को रोकर औचक निरीक्षण किया। 11 बसों का चालान बनाया गया है। इस दौरान वे बस के अंदर चढ़े और चेक किया की कहीं ज्यादा बच्चों को तो नहीं बैठाया गया है। 8 से 10 बसों में उन्हें स्पीड गर्वनर नहीं मिला। वहीं कुछ स्कूल बसों के ड्राइवर और कंडक्टर अपनी ड्रेस में नहीं थे। परिवहन मंत्री का कहना है कि अब विभाग के अफसर मैदान में उतकर बसों की चेकिंग करेंगे। अगर कोई अफसर अपने दफ्तर में बैठकर ही काम करता रहेगा और मैदान में नहीं उतरेगा तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। मंत्री के इस औचक निरीक्षण से बस चालकों में हड़कंप मच गया है।