हरदा(ईन्यूज एमपी)- भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को मुहालकलां के पटवारी को एक किसान से 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। किसान से पांच हजार रुपए लेने के बाद पटवारी ने अपने पजामे में रख लिए थे। वह पजामा भी लोकायुक्त टीम ने उतरवाकर जब्त कर लिया। पटवारी ने किसान से जमीन के बंटवारे के लिए 22 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त डीएसपी संजय जैन ने बताया कि हल्का मुहाकलां में पदस्थ पटवारी रामभरोस राजपूत ने इसी गांव के किसान सुभाष राजपूत से पैतृक जमीन के बंटवारे के लिए 22 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत किसान सुभाष ने की थी। सोमवार को गांव की नदी किनारे पटवारी रामभरोस ने किसान से पांच हजार रुपए लेकर अपने पजामे में रखे वैसे ही लोकायुक्त टीम ने उसे पकड़ लिया और पजामा भी उतरवाकर जब्त कर लिया। पटवारी ने अपने घर से दूसरा पजामा बुलवाकर पहना। पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने जमानत पर छोड़ दिया।