नरसिंहपुर(ईन्यूज एमपी)-गाडरवारा से लगे एनटीपीसी प्लांट में बीते सोमवार को हुई एक मजदूर की मौत के मामले में मंगलवार को प्लांट में विभिन्न कम्पनियों में कार्य कर रहे मजदूरों ने पीड़ित परिवार के साथ मिलकर हंगामा किया। मजदूर प्लांट के गेट नम्बर 2 पर पहुंचे ओर नारेबाजी करते हुए मृतक के परिवार को उचित मुआवजा एवं अन्य मजदूरों के लिए सुरक्षा की मांग की। मजदूरों का कहना रहा कि प्लांट में मजदूरों की मौत की घटनाएं बढ़ रही है। ज्ञात रहे कि एनटीपीसी में कार्यरत मजदूर रामप्रवेश उम्र 28 वर्ष निवासी झारखंड की सोमवार को मौत हो गई थी। जिसमे मौत की वजह प्लांट के किसी वाहन की टक्कर लगने से बताया जा रहा है। मृतक ठेकेदार के अधीनस्थ कार्य कर रहा था। डोंगरगांव पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मंगलवार को हंगामा होने के बाद फिर यंहा पुलिस बल जुटा ओर मजदूरों को समाझाइश देने के साथ प्रबन्धन से बातचीत चल रही है।