सीधी(ईन्यूज एमपी)-पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने कहा है कि प्रदेश में पंचायत राज संस्थाओं को मजबूत बनाने में जबलपुर स्थित राज्य स्तरीय महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान की महती भूमिका है ।उन्होंने इस संस्थान को और अधिक क्रियाशील बनाने की आवश्यकता बतलाई ।श्री पटेल ने यह बात संस्थान परिसर में एक करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से बनाए गए छात्रावास भवन का लोकार्पण अवसर कही। ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश में पंचायत राज की अवधारणा को साकार रूप प्रदान करने के लिए आवश्यक है के पंचायत राज प्रतिनिधियों को उनके अधिकार और कर्तव्यों के विषय में पूरा ज्ञान उपलब्ध कराया जाए इस कार्य में जोरदार संस्थान सक्रिय भागीदारी दर्ज करा रहा है उन्होंने संस्थान परिसर का निरीक्षण कर संतान में काम कर रहे हैं अधिकारी कर्मचारियों से संस्थान की कार्यप्रणाली के विषय में विस्तार से चर्चा की मंत्री श्री पटेल ने संस्थान परिसर में पौधरोपण भी किया।