खंडवा(ईन्यूज एमपी)- सब इंस्पेक्टर केके अग्रवाल को गोली मारने के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती पूछताछ में ये जानकारी सामने आई है कि सब इंस्पेक्टर केके अग्रवाल के किसी महिला से अवैध संबंध थे। इसे लेकर गोली मारने वाले आरोपितों और एसआई के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद उन्हें गोली मारी गई थी। एसपी सिद्धार्थ बहुगणा ने खुद इस बात का खुलासा किया। बता दें बुरहानपुर के अजाक थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर केके अग्रवाल को उस वक्त नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारी थी, जब वो राजूर गांव में अपने बेटे की शादी का कार्ड बांटने गए थे। जानकारी के मुताबिक उन्हें दो नकाबपोश बाइक सवारों ने गोली मारी थी। हादसे में उन्हें कमर में एक गोली लगी थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। सब इंस्पेक्टर केके अग्रवाल पूर्व में खंडवा में एटीएस में पदस्थ थे।