भोपाल। शहरी गरीब युवाओं को एक साल में 100 दिन का रोजगार देने की घोषणा के बाद नगरीय विकास विभाग ने योजना लागू करने की कवायद शुरू कर दी है। इसकी तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय में अधिकारियों की बैठक भी हुई। सूत्रों के मुताबिक सिर्फ 21 से 30 साल के शहरी गरीब युवाओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए परिवार की न्यूनतम आय एक साल में दो लाख रुपए से कम होनी चाहिए। सूत्रों के मुताबिक योजना पर एक साल में लगभग एक हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। फिलहाल इस पर वित्त विभाग से अनुमति नहीं ली गई है। वित्त विभाग की राय लेने के बाद इसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए लाया जाएगा। फरवरी में आने वाले लेखानुदान में भी इसके लिए बजट प्रावधान किया जाएगा। नगरीय विकास विभाग 10 फरवरी से युवाओं के रजिस्ट्रेशन शुरू कर रहा है। कई विषयों में दिया जाएगा प्रशिक्षण योजना के तहत युवाओं को कई तरह के विषयों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही उनसे 100 दिन तक कुछ काम भी कराया जाएगा और इसके एवज में युवाओं को पैसे दिए जाएंगे। फिलहाल चार हजार रुपए महीने के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। योजना के लिए सिर्फ 21 से 30 साल की उम्र की पात्रता ही रखी गई है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। इसीलिए मनरेगा की तर्ज पर शहरी युवाओं के लिए यह योजना लाई जा रही है।