दंतेवाड़ा(ईन्यूज एमपी)- सुरक्षा बलों और पुलिस की लगातार कार्रवाई से बैकफुट में आए नक्सली अब आम लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। नक्सलियों ने बुधवार की सुबह आगजनी की घटना को अंजाम देकर लोगों में भय कायम करने की कोशिश की। गीदम ये छिंदनार जा रही एक यात्री बस को बुधवार को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि कासोली गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर बस को नक्सलियों ने सड़क पर रोका और फिर यात्रियों को नीचे उतरने के लिए कहा। बस में उस वक्त करीब 15 लोग सवार थे। नक्सलियों ने यात्रियों से मोबाइल फोन और पर्स भी छीन लिए और उसके बाद बस में आग लगा दी। यह बस स्वयं सहायता समूह की बताई जा रही है। जिसका संचालन एक भाजपा नेता के द्वारा किया जा रहा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद बारसुर, गीदम और जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा से घटना स्थल के लिए फोर्स रवाना की गई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टी करते हुए बताया कि घटना में किसी भी यात्री के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। क्षेत्र में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। घटना को अंजाम देने वाले नक्सलियों की तलाश की जा रही है।