enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश गिद्ध गिनने गए थे वनकर्मी, बाघ-बाघिन ने उडाएं होश,बामुश्किल बची जान....

गिद्ध गिनने गए थे वनकर्मी, बाघ-बाघिन ने उडाएं होश,बामुश्किल बची जान....

होशंगाबाद(ईन्यूज एमपी)- सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में गिद्धों की गणना कर रहे चार वनकर्मियों की उस वक्त जान पर बन आई, जब एक तरफ से बाघ और दूसरी तरफ से बाघिन आ गई। तीन वनकर्मी तत्काल पेड़ पर चढ़ गए, लेकिन एक वनकर्मी घबराहट में पेड़ पर नहीं चढ़ पाया। वह जान बचाने झाड़ियों की तरफ भागा और बेहोश हो गया। उसका मोबाइल गिर गया, जिसे बाघिन से चाटा, लेकिन उसकी नजर बेहोश वनकर्मी पर नहीं पड़ी।

गनीमत रही कि इस दौरान डिप्टी रेंजर वाहन से आ रहे थे, उनके वाहन की आवाज से डरकर बाघ और बाघिन भाग गए। डिप्टी रेंजर ने बेहोश वनकर्मी को उठाया। तीनों वनकर्मी भी पेड़ से उतरे। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के रेंजर सुरेश गोस्वामी ने बताया शनिवार को चार वनरक्षक नीमघान और तीन खोड़ा बीट में गिद्धों की गणना कर रहे थे। इस दौरान दोनों तरफ से बाघ-बाघिन आ रहे थे। उन्हें देखकर वनरक्षक मनोज वरकड़े, हरबंस सिंह व चौकीदार अमर सिंह पेड़ पर चढ़ गए, लेकिन अमित कौरव घबराहट में पेड़ पर नहीं चढ़ पाया।

जान बचाने के लिए पास की झाड़ियों की ओर भागा व बेहोश हो गया। तभी पीछे से डिप्टी रेंजर वाहन से आ रहे थे। वाहन की आवाज से डरकर बाघ बाघिन भाग गए। पेड़ पर चढ़े वनरक्षक मनोज वरकड़े ने बाघ का वीडियो भी बनाया है। रेंजर गोस्वामी ने बताया अभी बाघ बाघिन का मेटिंग सीजन चल रहा है।

Share:

Leave a Comment