रीवा(ईन्यूज एमपी)- जिले के त्योंथर और आस-पास के इलाकों में रविवार सुबह हुई बारिश तेज बारिश हुई। ठंड के मौसम में अचानक हुई इस बारिश से तापमान और कम हो गया। उधर इलाके के खरीदी केंद्रों पर रखी हजारों क्विंटल धान भी भीग गई। बताया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा धान को बचाने के लिए तिरपाल और पन्नी की व्यवस्था नहीं की गई थी। इससे धान को भारी नुकसान की आशंका है। उधर कुछ किसान जो ट्रैक्टर में धान रखकर ला रहे थे, उनकी बोरियां भी भीग गईं। बारिश की वजह से मौसम में ठंडक बढ़ने से लोग परेशान हैं।