हरदा(ईन्यूज़ एमपी)। विगत 10माह से छिदगांव से टेमागांव 11 किलोमीटर सड़क का गावर कंस्ट्रक्शन दिल्ली द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिसका कार्य लगभग पूर्ण होने को है। लगभग 28 करोड़ की लागत से यह सीसी सड़क का निर्माण किया गया जिसके चलते एमपीआरडीसी के उच्च अधिकारियों के द्वारा शुक्रवार को उक्त निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया, अधिकारियों ने जांच के दौरान अपनी संतुष्टि जाहिर की, कुछ जगह पर आंशिक निर्माण त्रुटियों को सुधारने को कहा गया। यह निर्माण कार्य गावर कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा 10 महीने की अवधि में पूर्ण किया गया। 19 फरवरी 2018 से 18 मई 2019 की समय अवधि के अंदर ही गावर कंस्ट्रक्शन के द्वारा सीसी सड़क व नव निर्मित पुलिया और साइड शोल्डर भरने का कार्य पूरा हुआ।निर्माण कम्पनी ने जांच अधिकारियों द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन कर निर्माण त्रुटियों को शीघ्र पूर्ण करने की बात कही।गावर कंस्ट्रक्शन कंपनी अधिकारियों ने बताया कि हमारे द्वारा निर्माण कार्य मे तय मापदण्डो ,निर्देशो ,नियमो का पालन किया गया है,निर्माण कार्य से उच्च अधिकारियों ने सन्तुष्टि दिखाई है।ज्ञात हो कि निर्मित यह रोड़ एन एच59a से होशंगाबाद स्टेट हाइवे को जोड़ती है साथ ही 2दर्जन से अधिक ग्रामो को आवागमन में इससे सुलभता होगी।