भोपाल (ईन्यूज एमपी )- पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने विधानसभा में विभिन्न विभूतियों के निधन के उल्लेख के दौरान कहा कि मेरे पिता स्व. इन्द्रजीत कुमार ने इस बात की प्रेरणा दी है कि सेवा धर्म बहुत कठोर है दृढ़ता से इसका पालन करें। उन्होंने सिखाया है कि जात, धर्म और दल से ऊपर उठकर समाज की सेवा करें। श्री पटेल ने कहा कि पिताजी हमेशा कहते थे कि कर भला, तो हो भला और सुख दीजे सुख होय, दु:ख दीजे दु:ख होय। श्री पटेल ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के व्यक्तित्वों एवं कार्यों का बखान करते हुए कहा कि मुझे उनसे मिलने का अवसर मिला था। वे सहज, सरल और विराट व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष स्व. सोमनाथ चटर्जी, पूर्व राज्यसभा सदस्य स्व. प्रफुल्ल महेश्वरी, भूतपूर्व विधानसभा सदस्य स्व. देवीसिंह पटेल, स्व. रामानन्द सिंह, स्व. दयाल सिंह तुमराची, स्व. श्री जुगल किशोर बजाज, स्व. स्वामी प्रसाद लोधी, स्व. प्रभुनारायण त्रिपाठी, स्व. विमल कुमार चौरड़िया, स्व. आनन्द कुमार श्रीवास्तव, स्व. राधाकृष्ण भगत और स्व. सुश्री डाक्टर कल्पना परूलेकर के कार्यों का उल्लेख करते हुए उनके प्रति श्रृद्धांजलि व्यक्त की।